माँ

🌹🌹🌹🌹मां 🌹🌹🌹🌹

मुझे हमेशा अपने प्यार भरे हांथो से खाना खिलाना ....
मेरे लिए हर रोज रात में लोरी गाना....
भले ही नींद आने पर तुम भी सो जाना...
पर माँ  तुम मुझे छोड़  कर मत जाना.....

मेरे संग मुझे कक्षा तक छोड़ने जाना...
तुमभी उसी विद्वयाले में पढ़ाना...
और जल्दी छुट्टी होने पर मुझे भी अपने साथ  बिठाना ..
पर माँ  तुम मुझे छोड़के मत जाना....

मुझपर भले ही बेवजह ग़ुस्साना ....
बिन  गलती के तुम मार भी देना ....
मैं हस कर सब सह लूंगा ..

पर माँ मुझे तुम छोड़के मत जाना.....

जो तुम कहोगी  वही करूँगा ..
जीवन भर मैं तुम्से ही डरूंगा....
बस तुम मेरी एक शर्त मान जाना  ...
पर माँ तुम मुझे छोड़के मत जाना....

भले ही मैं जितना बड़ा हो जाऊ .
.तुम हर गलती में डाँटा लगाना....
अगर कोई काम गलत हो मुझसे
 तो कान खिंच कर सबक सिखाना....
और हमेशा तुम मुझको सत्य का राह दिखाना.....
और एक ही विनती है तुमसे
की माँ तुम मुझे छोड़ कर मत जाना.....

मेरी उमर  भी तुमको लग जाए ऐसी मैं दुआ करता हूं...
हर जन्म में तुम मिलो मुझको ऐसी मैं ख्वाहिश​ रखता हूं...
तुम्हारे साथ मैं राहु हमेशा ऐसी मैं इच्छा रखता हूं....
जो भी कहो वो बात मंजूर है मुझे,
बस मेरी एक बात मानना....
एक ही इच्छा है मेरी ...के
माँ मुझे तुम कभी छोड़ के मत जाना..
     ~आरव शुक्ला.....
 मो.नं.-9039799902
पता-सुन्दर नगर ,आम बगीचा के सामने , रायपुर (छ. ग)


Comments

Popular posts from this blog

मै हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ....

✒सफ़लता के "मनकें" जीवन भर पिरोना है✒

काशगंज हत्या कांड