काशगंज हत्या कांड

काशगंज हत्याकांड के खिलाफ बोलती मेरी रचना ।
✍आरव शुक्ला
-:9039799902

________________________________________

भारत की धरती में फिरसे एक अपराध हुआ,
वन्देमात्रम बोलने  वाला वीरगती को प्राप्त हुआ,

देश का वो ग़द्दार अपराधी अब तक बैठा जिन्दा है,
  और भारत माँ इस हरक़त से दुखी और शर्मिंदा है,

क्या वो गोलीबाज फांसी में चढ़ाया जाएगा,
या इस देशके दुश्मन को फ़िर  माफ़ी मिल जाएगा,

ललकारहे है हम उस गोलीबाज़ आप्राधि को,
उसकी गोली चीर पायेगी  देखे कितनी छाती को,

उठो देश के लोगों इन दुश्मनों पर वार करो,
क़ानून की डोरी तोड़  अपराधियों का संघार करो,

अगर इसकी हरक़त को नजरअंदाज कर जाएंगे,
तो हम हिंदुस्तान को फिर ख़तरे मे पाएंगे,

निकालो देश मे पल रहे हर एक गद्दारो को,
भारत मे रह तिरंगा का विरोध करने वाले मक्कारो को,

नही करोगे विरोध अगर चंदन के हत्याकारो का ,
तो झेलना पड़ेगा अत्याचार देश के इन गद्दारो का,

हम विरोध नही किये तो भविस्य हमारा शर्मिंदा होगा,
और तब तक ये अपराधी सामने बैठा जिन्दा होगा,

✍🏻आरव शुक्ला
📞9039799902

काशगंज हत्याकांड के खिलाफ बोलती मेरी रचना ।

Comments

Popular posts from this blog

मै हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ....

✒सफ़लता के "मनकें" जीवन भर पिरोना है✒