Posts

Showing posts from 2017

✍दो दिन✍

Image
✍🏻दो दिन✍🏻 मत आओ तुम यादों में दो दिन.. कुछ अच्छा पल जी लेने दो... चैन के दो दिन देदो मुझको.. बैठ के मन भर रो लेने दो... मत आना तुम सपनो मे दो दिन... चैन से दो दिन सो लेने दो... खयालो में भी मत ...

मै एक देश भक्त कविता सुनाने आया हूँ...

Image
शीर्षक :- मै एक देशभक्त  कविता सुनने आया हूं... आज मै वीरो की बलिदानों का याद दिलाने आया हूँ... सोते हुए देश भक्त को नींद से जगाने आया हूं... मै अपनी देश भक्ति की भावना आप सब को बता रहा ...

मैं इस देश से आरक्षण हटवाना चाहता हूँ..

Image
शीर्षक:-मै देश से आरक्षण हटवाना चाहता हूँ.... देश के सभी लोगो को बराबर का हक दिलाना चाहता हूँ.. भेद- भाव बन्द कराकर सब  को उनके कर्मो का  फल दिलाना चाहता हूँ... मै आरक्षण का विरोध करत...

मै हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ....

Image
शीर्षक- मै हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ.... उनसे नजरें नही मिली अब तक , फिर भी उनके लिए दिल मे पैगाम लिए फिरता हूँ, उनकी नकारी का गम मुझे मार न डाले , इस लिए हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ... उनको घमंड है जरा उनकी खूबसूरती पर, फिर भी अपने हाथों में उनका नाम लिए फिरता हूँ, उनकी नकारी का गम मुझे मार न  डाले .., इस लिए हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ.... उनके इश्क ने मुझे निकम्मा बना रखा है.., इसलिए उनकी आशिकी को सबसे बड़ा मुकाम लिए फिरता हूँ,... उनकी नकारी मुझे मार न डाले ,... इसलिए हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ, कभी उनसे दिल कि बात नही कही , फिर भी उनके हां के उम्मीद में इंसान बना फिरता हूँ, उनकी नकारी मुझे मार न डाले, इसलिए मैं हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ, कुछ गम बाकी रह गई है इस दिल मे, फिर भी चेहरे पर हँसी आंखों में खुशी सजाए अपने दिल मे गमो का दुकान लिए फिरता हूँ, उनकी नकारी मुझे मार न डाले, इस लिए हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ... इस दिल मे आज भी कुछ बात बाकि है... मै उन बातों को सच मे बदलने के अरमान लिए फिरता हूँ...

गुरुजी का साथ....

Image
गुरुजी का साथ... जीवन का सही अर्थ बताते है.. सफलता की राह पर चलना सिखाते है... अज्ञानी शिष्य को ज्ञानी बनाते है... गुरुजी हर वक्त साथ निभाते है.. जीवन के मंजिल तक पहुँचाते है ... सत्य की राह पर चलना सिखाते है.... हमेशा गलत निर्णय लेने से बचाते है.... गुरुजी हर वक्त साथ निभाते है.... सही और गलत से अवगत कराते है.... वो सबकी खुशियों का कारण बन जाते है.. हमेशा सब को खुश देखना चाहते है... गुरुजी हर वक्त साथ निभाते है... वो सब लोगो को खुशी से अपनाते है.... सरल जीवन जीना सिखाते है हमेशा अज्ञानता से बाहर लाते है..." गुरुजी हर वक्त साथ निभाते है.... सबको एक नई पहचान दिलाते है... सबके सुख - दुख का ख़्याल रखते है... हमेशा हर मुश्किलो को आसान बनाते है... गुरुजी हर वक्त साथ निभाते है.. उनके चरणों मे जाने से हर शिष्य का कल्याण हो गया .... उनके आशीर्वाद से सबका जीवन आसान होगया ... गुरु की महिमा बडी निराली है... जिसने जाना वो पूरी तरह से इंसान हो गया...                           ~आरव शुक्ला     ...

पिता का साथ...

Image
-:पिता का साथ:- गलत राह में जाने से रोकते है... हर बार सही राह दिखाते है... सही -गलत की बात बताते है.. पिता जी  हर वक्त मे साथ  निभाते है. कुछ वक्त प्यार मन मे छुपाते है.. कुछ वक्त उसे दरसाया करते है... हर वक्त हमारे बारे में सोचते है... पिता जी हर वक्त मे साथ निभाते है... कभी कुछ गलत करने पर गुस्साया करते है... उसके बाद हल्के से मुस्काया करते है... हर वक्त हमारी भलाई की बात बताते है... पिता जी हर वक्त साथ निभाते है.... हमारी हर जरूरतों को बिन बोले जान जाते है... हमेशा दुख को हमसे दूर छोड आते है.. हमारी हर खुशियों का खयाल रखते हैं... पिता जी हर वक्त साथ निभाते है... कभी असफल होने पर गलतियों से अवगत कराते है.. भविष्य सुधारने को सही मार्ग दिखाते है... हमे हमारी लक्ष्य का राह दिखाते है.. पिता जी हर काम मे साथ निभाते है..... हर बार हमारी मन की बात जान जाते है... हर मुश्किलो से हमे लड़ना सिखाते है... हमेशा सच्चाई का फायदा बताते है.... पिता जी हर वक्त सही राह दिखाते है.... हम भी कभी उनसे दूर जाना नही चाहते है... उनका हर वक्त खुशियों से  सजाना च...

मेहेंदी रचा रही थी आँसुओं ने धो दिया..

Image
मेहंदी रचा रही थी आँसुओ ने धो दिया.... मेहेंदी रचा रही थी उन्हें आसुओं ने धो दिया... जो चेहरे पर हँसी थी उसको एक खबर सुनकर खो दिया.. शरहद पर शादी से पहले ही मेरे वीर पुरुष शहीद हो गए... उनसे नाता जुड़ने से पहले ही उनको  मैने  खो दिया.... घरमे सब खुश थे , खुशियों का मौहल था.. सहनाई बज रही थी गलियों में शोर था... एक खबर सुन के ही जैसे दिन अँधेरा सा हो गया... उनसे नाता जुड़ने से पहले ही उनको मैने खो दिया.... मेरे घर वालो का हाल भी कुछ अधमरा सा हो गया .. खुशियों ने तो जैसे हमसे नाता ही तोड़ दिया... परिवार में इस बात ने जैसे सबका मन गम से भर दिया... उनसे नाता जुड़ने से पहले ही उनको मैने खो दिया.... देश को भी इस बात ने  उस वक्त बहुत दुख दिया... फिर भी वो  शहीद हुए  इस बात पर लोगो ने गर्व किया... मुझको तो सिर्फ एक बात का अफ़सोस है.... की उनसे नाता जुड़ने से पहले ही उनको मैने खो दिया... जीवन की सबसे बड़ी खुशी बीच राह में ही मैने खो दिया... उनसे नाता जुड़ने से पहले ही उनको  मैंने खो दिया... मेहँदी रचा रही उन्हें आसुओं ने धो दिया... जो चेहरे पर हसी...

धोखा

Image
धोखा.... मुझे दुसरो ने नही अपनो ने  धोखा दिया .. हकीकत ने तो दिया ही सपनो ने भी धोखा दिया... सोचा था कुछ और पाया कुछ और हूँ .... मुझे मेरी अपनी उम्मीदों ने ही धोखा दिया... कुछ धोखेबाज मुझसे अंजान थे... कुछ तो ऐसे थे जो मेरे जान थे ... दुसरो ने तो मुझे बता कर धोखा दिया... पर दुख इस बात का है कि अपनो ने मुह छुपा कर धोखा दिया... मुझे इन खूबसूरत दिशाओं ने धोखा दिया ... वृक्ष  की डालियों और लताओं ने धोखा दिया.. मना की ये तो बिचारे बेजान है ... पर मुझे मेरी जीने की कुछ वजहों ने है धोखा दिया... मुझे दिन से रात तक हवाओं ने धोखा दिया... कभी तो किसी की दुआओं ने धोखा दिया... हर एक कदमो में ठोकर खाया हूँ मै.... ठोकर मारने वालो ने नही उठाने वालों ने है धोखा दिया... मुझे मेरी इश्क की दस्ताओं ने ही धोखा दिया ... गुनाहों ने तो दिया ही , सफलता की वजाहों ने भी धोखा दिया... जीवन मे सब कुछ कारण से ही प्राप्त हुआ, पर पता नही लोगो ने किन वजहों से धोखा दिया??? आखिर थक कर देने चला था धोखा खुद के जीवन को मै पर मुझे जाते -जाते उस कोशिश ने भी धोखा दिया... #आरव शुक्ला 903979...

जीवन - एक सफर

Image
-:जीवन -एक सफर... हर वक्त एक नई याद बनाती है सफर.... कभी खुशियां तो कभी गम का कारण बन जाती है ये सफर .... कभी किसी अंजान से मिलाती है ये सफर... कभी किसी से बिछड़ने का कारण बन जाती है ये सफर... कभी मेहनत का फल दिलाती है ये सफर... कभी मेहनत का कारण बन जाती है ये सफर.. कभी चेहरे में प्यारी हँसी लाती है ये सफर... कभी आँसुओ का कारण बन जाती है ये सफर... कभी दिल को राहत पहुंचाती है ये सफर... कभी दिल के टुकड़ों में बाटने का कारण बन जाती है ये सफर... कभी मुश्किले आसान कर जाती है ये सफर..... कभी मंजिल को लंबा फासला बना जाती है ये सफर.... कभी दुनिया को अधूरा सा बना जाती है ये सफर... कभी पूरे दुनियां को बहुत खुशियां पहुँचाती है ये सफर... कभी इंसान को लालची बना देती है ये सफर... कभी झूठ को भी सच बनाती है ये सफर... कभी पाप से जीवन को भर जाती है ये सफर... कभी पुण्य का फल दिलाती है ये सफर... कभी सचे को भी सजा दिलाती है ये सफर... कभी किसी की याद में रुलाती है ये सफर... और अंत मे यादे बनके दीवार में रह जाती है ये सफर....        ~आरव शुक्ला       9...

माँ

Image
🌹🌹🌹🌹मां 🌹🌹🌹🌹 मुझे हमेशा अपने प्यार भरे हांथो से खाना खिलाना .... मेरे लिए हर रोज रात में लोरी गाना.... भले ही नींद आने पर तुम भी सो जाना... पर माँ  तुम मुझे छोड़  कर मत जाना..... मेरे संग मुझे कक्षा तक छोड़ने जाना... तुमभी उसी विद्वयाले में पढ़ाना... और जल्दी छुट्टी होने पर मुझे भी अपने साथ  बिठाना .. पर माँ  तुम मुझे छोड़के मत जाना.... मुझपर भले ही बेवजह ग़ुस्साना .... बिन  गलती के तुम मार भी देना .... मैं हस कर सब सह लूंगा .. पर माँ मुझे तुम छोड़के मत जाना..... जो तुम कहोगी  वही करूँगा .. जीवन भर मैं तुम्से ही डरूंगा.... बस तुम मेरी एक शर्त मान जाना  ... पर माँ तुम मुझे छोड़के मत जाना.... भले ही मैं जितना बड़ा हो जाऊ . .तुम हर गलती में डाँटा लगाना.... अगर कोई काम गलत हो मुझसे  तो कान खिंच कर सबक सिखाना.... और हमेशा तुम मुझको सत्य का राह दिखाना..... और एक ही विनती है तुमसे की माँ तुम मुझे छोड़ कर मत जाना..... मेरी उमर  भी तुमको लग जाए ऐसी मैं दुआ करता हूं... हर जन्म में तुम मिलो मुझको ऐसी मैं ख्वाहिश​ रखता हूं...