Posts

Showing posts from 2018

✒सफ़लता के "मनकें" जीवन भर पिरोना है✒

Image
✒सफ़लता के "मनकें" जीवन भर पिरोना है✒ वक्त आने पर चिरनिद्रा में सबको सोना है रोज का रोना तो बेकार का रोना है! दुनिया में कुछ लोगों के चाहने से नही, जो हासिल होना है कर्मो से होना ...

✍अपराधी को सजा जरूरी है✍

Image
देश की बेटियों पर बढ़ रहे खतरे और अत्याचार का विरोध करती मेरी रचना, ✍अपराधी को सजा जरूरी है✍ देखो देश के लोगो तुमको भविष्य दिखाता हूं मैं, अपने कलम से कड़वी पर सच्ची बात बताता हूं मैं, देश मे तब सूरज उदित होते होते रुक जाएगा, तब हर माँ-बाप बेटी पैदा करने से कतरायेंगे, बलात्कार भी तब छोटी सी बात बनकर रह जाएगी, ये भी तब छोटी सी अपराध बनकर रह जाएगी, हर मक्कार लगे रहेंगे मक्कारी औए रंगरेलियों में, जाहीदो की टोली होगी हर सड़को में हर गलयों में, तब शायद बचे हुए कानून के हाथ भी कट जाएंगे, गांधी-वादी औऱ देश से अच्छे लोग तब घट जाएंगे, देश मे शायद तब इन गद्दारो का ही राज होगा, प्रगति करता भारत ऐसा चलता रहा तो बर्बाद होगा, वो सन्त महात्मा हो चाहे वो सत्ता वादी हो, कानून तो बराबर है सब पर चाहे वो जिसका भी आदी हो, लंका से सीता को वापस लाने वाले राम बनो तुम, कानून तुम धृतराष्ट नही बचाने वाले घनश्याम बनो तुम, कानून के फैसले लेने वालों इनको देखो बाप के नजरो से, देश के इन पापियों को लटका दो फांसी के फंदों से, फैसला लेने वाले कान खोल कर सुन लो तुम, तुम्हारे घर भी बेटी है ये बात याद रखा ...

काशगंज हत्या कांड

Image
काशगंज हत्याकांड के खिलाफ बोलती मेरी रचना । ✍आरव शुक्ला -:9039799902 ________________________________________ भारत की धरती में फिरसे एक अपराध हुआ, वन्देमात्रम बोलने  वाला वीरगती को प्राप्त हुआ, देश का वो ग़द्दार अपरा...

मुझे तुम क्या समझोगे

Image
✍मुझे तुम क्या समझोगे...✍ अहसास मेरी है, सफर भी मेरा है प्यास मेरी है, मंजिल भी मेरा है रातो को मै तड़पता हु,दिन का भी दर्द मेरा है... तूम तो तमाशा देखने वालो मे से एक हो ,मुझे तुम क्या समझोगे.... रोता हु मै, आँसू भी मेरे ही है हंसता मै हु, खुसियां मैने ढूंढी है तुम्हारी गलियों से मै गुजराता हु , वहां चोट भी मैंने खाये तुम तो बाते बनाने वालों मे से एक हो ,मुझे तुम क्या समझोगे... लिख मैं रहा हु, शब्द भी मेरे है बोल मै रहा हु ,आवाज भी मेरी है मेरे दिल मे कुछ चुभ रही है , वो गलतियां भी मेरी ही है... तुम तो सुनके भुलाने वालो मे से एक हो, मुझे तुम क्या समझोगे.... तुमसे मिला मै था, बाते भी मेरी थी तुम संग वक्त मैने बिताएं, यादें भी मेरी ही थी कुछ लम्हे मैने सजाएं ,वो अच्छे पल भी मेरे थे... तुम तो रोज मिलकर भुल जाने वालो मे से एक हो, मुझे तुम क्या समझोगे.... मै खुश अकेले नही होता, मै तुम्हे भी खुशियां देता हूं तुम्हारे सारे गमो को मैं अपना बना लेता हूं खैर ये बाते तो मेरी है , की मै कुछ भी कर सकता हु तुम्हारे लिए तुम तो अपनी दुनिया मे ही रह जाने वालों मे से एक हो ,मुझे तुम ...