Posts

Showing posts from July, 2017

मै हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ....

Image
शीर्षक- मै हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ.... उनसे नजरें नही मिली अब तक , फिर भी उनके लिए दिल मे पैगाम लिए फिरता हूँ, उनकी नकारी का गम मुझे मार न डाले , इस लिए हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ... उनको घमंड है जरा उनकी खूबसूरती पर, फिर भी अपने हाथों में उनका नाम लिए फिरता हूँ, उनकी नकारी का गम मुझे मार न  डाले .., इस लिए हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ.... उनके इश्क ने मुझे निकम्मा बना रखा है.., इसलिए उनकी आशिकी को सबसे बड़ा मुकाम लिए फिरता हूँ,... उनकी नकारी मुझे मार न डाले ,... इसलिए हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ, कभी उनसे दिल कि बात नही कही , फिर भी उनके हां के उम्मीद में इंसान बना फिरता हूँ, उनकी नकारी मुझे मार न डाले, इसलिए मैं हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ, कुछ गम बाकी रह गई है इस दिल मे, फिर भी चेहरे पर हँसी आंखों में खुशी सजाए अपने दिल मे गमो का दुकान लिए फिरता हूँ, उनकी नकारी मुझे मार न डाले, इस लिए हर वक्त हाथों में जाम लिए फिरता हूँ... इस दिल मे आज भी कुछ बात बाकि है... मै उन बातों को सच मे बदलने के अरमान लिए फिरता हूँ...

गुरुजी का साथ....

Image
गुरुजी का साथ... जीवन का सही अर्थ बताते है.. सफलता की राह पर चलना सिखाते है... अज्ञानी शिष्य को ज्ञानी बनाते है... गुरुजी हर वक्त साथ निभाते है.. जीवन के मंजिल तक पहुँचाते है ... सत्य की राह पर चलना सिखाते है.... हमेशा गलत निर्णय लेने से बचाते है.... गुरुजी हर वक्त साथ निभाते है.... सही और गलत से अवगत कराते है.... वो सबकी खुशियों का कारण बन जाते है.. हमेशा सब को खुश देखना चाहते है... गुरुजी हर वक्त साथ निभाते है... वो सब लोगो को खुशी से अपनाते है.... सरल जीवन जीना सिखाते है हमेशा अज्ञानता से बाहर लाते है..." गुरुजी हर वक्त साथ निभाते है.... सबको एक नई पहचान दिलाते है... सबके सुख - दुख का ख़्याल रखते है... हमेशा हर मुश्किलो को आसान बनाते है... गुरुजी हर वक्त साथ निभाते है.. उनके चरणों मे जाने से हर शिष्य का कल्याण हो गया .... उनके आशीर्वाद से सबका जीवन आसान होगया ... गुरु की महिमा बडी निराली है... जिसने जाना वो पूरी तरह से इंसान हो गया...                           ~आरव शुक्ला     ...

पिता का साथ...

Image
-:पिता का साथ:- गलत राह में जाने से रोकते है... हर बार सही राह दिखाते है... सही -गलत की बात बताते है.. पिता जी  हर वक्त मे साथ  निभाते है. कुछ वक्त प्यार मन मे छुपाते है.. कुछ वक्त उसे दरसाया करते है... हर वक्त हमारे बारे में सोचते है... पिता जी हर वक्त मे साथ निभाते है... कभी कुछ गलत करने पर गुस्साया करते है... उसके बाद हल्के से मुस्काया करते है... हर वक्त हमारी भलाई की बात बताते है... पिता जी हर वक्त साथ निभाते है.... हमारी हर जरूरतों को बिन बोले जान जाते है... हमेशा दुख को हमसे दूर छोड आते है.. हमारी हर खुशियों का खयाल रखते हैं... पिता जी हर वक्त साथ निभाते है... कभी असफल होने पर गलतियों से अवगत कराते है.. भविष्य सुधारने को सही मार्ग दिखाते है... हमे हमारी लक्ष्य का राह दिखाते है.. पिता जी हर काम मे साथ निभाते है..... हर बार हमारी मन की बात जान जाते है... हर मुश्किलो से हमे लड़ना सिखाते है... हमेशा सच्चाई का फायदा बताते है.... पिता जी हर वक्त सही राह दिखाते है.... हम भी कभी उनसे दूर जाना नही चाहते है... उनका हर वक्त खुशियों से  सजाना च...